-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
कल रेपिस्ट कहा आज पलटी, अब वीडियो वायरल करने वालों को कानूनी कार्रवाई की धमकी
मालवा के एक मंत्री को कल जिस महिला ने रेपिस्ट और अभद्र भाषा से संबोधित किया था, आज वह उनकी नजर में बहुत ही सम्मानित व्यक्ति बता रही हैं। अब वे वायरल हो रहे वीडियो को फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रही हैं। हालांकि खबर सबकी ने न तो कल इस वायरल वीडियो में आरोप लगाने वाली महिला और मंत्री की पहचान बताई थी और न ही आज हम यह बता रहे हैं लेकिन अब यह इस खबर के माध्यम से यह जरूर सवाल खड़ा करना चाह रहे हैं कि क्या वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आए बिना उसे क्लीनचिट दी जा सकती है।
बुधवार को मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक वीडियो ने जबरदस्त हड़कंप मचा दिया था जिसमें राज्य के एक मंत्री पर एक महिला गंभीर आरोप लगा रही थी। वायरल वीडियो में महिला की आवाज में मंत्री को रेपिस्ट बताया जा रहा था। इसके साथ महिला मंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी जो किसी संभ्रांत घर की महिला द्वारा इस्तेमाल नहीं की जाती है। इस वायरल वीडियो में महिला के हाव-भाव तो काफी तीखे नजर आ रहे थे और उस हाव-भाव के पीछे जो आवाज सुनाई दे रही थी वह भी उसके अनुकूल थी। अब यह वायरल वीडियो की सच्चाई से सामने आ सकता है कि महिला का गुस्सा और उसमें सुनाई दे रही आवाज उसकी ही थी या नहीं।
सच्चाई के पहले ही महिला की सफाई का बयान वीडयो में वायरल
वायरल वीडियो के 24 घंटे के भीतर ही महिला का एक बयान वीडियो में रिकॉर्ड कर वायरल हुआ है जिसमें जो महिला कल गुस्से से तमतमाती दिखाई दे रही थी, आज शांत भाव से अपनी बात रखती नजर आई। उसने मंत्रीजी को आज बेहद सम्मानित बताया। उसने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसे एक वीडियो मिला है। इसको लेकर कहा कि वह उनके नाम से झूठा फैलाया जा रहा है। उसे बिलकुल गलत बताया। इसका उन्होंने खुद व मंत्री से कोई लेना-देना नहीं बताया और कहा कि वीडियो से उनकी व उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। जो भी इसे फैला रहे हैं, उनके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगी।




Leave a Reply