कलेक्टर से लेकर भाजपा प्रत्याशी के ऊंट पर प्रचार, रुपए बांटने के आरोप

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इंदौर कलेक्टर को भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचने के लिए कांग्रेस के साथ भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं तो भोपाल की भाजपा प्रत्याशी के ऊंट पर बैठकर चुनाव प्रचार को लेकर पशु अत्याचार अधिनियम तथा पार्षद प्रत्याशी के नोट बांटने के आरोपों को लेकर चुनाव आयटोग को शिकायत की है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रदेश में सम्पन्न हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित की है,। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है भोपाल नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, भाजपा पार्षद प्रत्याशी रविन्द्र यती एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा दो जुलाई को कोलार क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कार्य किया गया। रैली निकाली गई, जिसमें बेजुबान पशु ऊंट को भी प्रचार के लिए उपयोग किया गया। ऊंट के मुंह में अग्नि रखकर करतब कराए गए। ऊंट से उठक-बैठक कराई गई। घुटनों के बल चलाया गया। ऊंट द्वारा तरह-तरह के करतब कराए जाने के लिए उस पर क्रूर अत्याचार किए गए। ऊंट के साथ इस तरह के व्यवहार पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम की कार्रवाई की जाना चाहिए।
इतना ही नहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान रैली में कांग्रेस महापौर पद की उम्मीदवार विभा पटेल को बेजुबान पशु ऊंट से तुलना करते हुए उससे भी बदतर बताया गया। उनका अपमान किया गया जबकि प्रभावशील आदर्श आचार सहिता के अन्तर्गत इस तरह के कोई भी कृत्य नहीं किए जा सकते है लेकिन विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्रीमती मालती राय एवं रविन्द्र यती द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया गया है।
इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग
धनोपिया ने एक अन्य शिकायत में आयोग से मांग की है कि इंदौर नगर निगम में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला के खिलाफ उनके विरोधियों , भाजपा नेताओं द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें की जा रही है और उन पर संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा शुक्ला को नोटिस जारी किए गए हैं। यही नहीं कलेक्टर इंदौर द्वारा अपने आफिशियल ट्यूटर हेण्डल से शुक्ला को जारी नोटिसों को प्रचारित एवं प्रसारित किया गया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन करने की कई शिकायते की गई हैं लेकिन उन पर मनीष सिंह द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे प्रतीत होता है कि कलेक्टर इंदौर भाजपा के पक्ष में कार्य कर भाजपा को लाभ पहुंचाने का कृत्य कर रहे हैं। यह आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन है । ऐसी स्थिति में उनका जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर निरन्तर रहना न्याय संगत नहीं है, क्योंकि वे भेदभावपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इसलिए कलेक्टर इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
सतना में सीएमओ, एसडीएम की शिकायत
जेपी धनोपिया ने एक औरअन्य शिकायत करते हुए चुनाव आयोग को लिखा है कि जिला सतना अन्तर्गत न्यू रामनगर नगर परिषद में पदस्थ सीएमओं लालजी ताम्रकार एवं एसडीएम राजेश कुमार मेहता द्वारा खुलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य किया जा रहा है, जबकि दोनों ही अधिकारी लंबी अवधि से एंक ही स्थान पर पदस्थ है, जिसके संबंध में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह द्वारा पूर्व में भी उनके स्थानांतरण की मांग करते हुए शिकायत प्रेषित की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today