-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कलेक्टर का विकास यात्रा का वायरल वीडियो, शिवराज सरकार का कार्यकाल 25 साल और बताया

इन दिनों मध्य प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सरकार की योजनाओं को बताने के साथ लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है। पन्ना जिले में अमानगंज की विकास यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों से जोड़ते हुए शिवराज सरकार को अगले 25 साल तक शिवराज सरकार का कार्यकाल और रहने का बयान दिया। कलेक्टर के वायरल वीडियो में उनके वक्तव्य को सुने और समझें।
कलेक्टर- पन्ना
विकास यात्राएं प्रदेश भर में निकाली जा रही हैं और पन्ना के अमानगंज में भी विकास यात्रा का एक प्रोग्राम हुआ। अमानगंज में कलेक्टर पन्ना संजय मिश्रा अपने जिलास्तर के सभी अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने सरकारी नौकरी में आने को नियती (ईश्वर) की इच्छा बताया। मिश्रा ने कहा कि जब वे नौकरी में आए थे तब उनके साथ बहुत सारे दूसरे लोगों ने भी पढ़ाई की लेकिन उनका ही चयन क्यों हुआ। इसके पीछे उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि नियती में शायद लिखा होगा कि वे अमानगंज में लोगों के दुख-दर्द दूर करेंगे।
कलेक्टर ने मातहतों को कहा किसी के भटकावे में नहीं आएं
कलेक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि आप लोगों के आशीर्वाद और दुआओं से वे चौथी बार सीएम बने हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश की आजादी का 75 साल अमृतकाल चल रहा है। 25 साल बाद जब शताब्दी वर्ष मनाया जाए तो भी यही सरकार रहे। कलेक्टर मिश्रा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को कहा कि वे इसी शिद्दत व मेहनत से सरकार के साथ बने रहें। किसी के भटकाव या भरमाने में नहीं आएं। घड़ी देखते हुए उन्होंने रात के नौ बजे का हवाला देते हुए कहा कि इतनी रात को भी सभी जिलास्तर के अधिकारी मौजूद हैं और किसी की आंखों में नींद नहीं है। कलेक्टर संजय मिश्रा से इस बारे में बात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद मिला।
Leave a Reply