सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन ही रिटायरमेंट के बाद का सहारा होती है जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी व पेंशनर्स काफी समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने अब नेशनल पेंशन स्कीम में सुधार के लिए एक कमेटी बना दी है जो अब पेंशन योजना की समीक्षा करेगी और सुझाव लेकर अपनी अनुशंसा सरकार को पेश करेगी। आईए बताएं पेंशन सुधार के लिए बनी कमेटी में कौन-कौन होंगे और क्या काम होगा।
केंद्र सरकार ने पिछले महीने लोकसभा मेें नेशनल पेंशन योजना में सुधार के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की थी जिसके पालन में केंद्र सरकार ने कमेटी बनाने के आदेश जारी किए। कमेटी की अध्यक्ष वित्त सचिव करेंगे। तीन सदस्य होंगे जिनमें मिनिस्टरी ऑफ पर्सनल के सचिव, मिनिस्टरी ऑफ एक्सपेंडिचर के विशेष सचिव और पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष शामिल हैं। कमेटी राज्यों से भी सलाह मशविरा लेगी और कर्मचारियों से भी सुझाव ले सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ विकास की बयार है। गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं की जानकारी और विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। गांव औ - 12/01/2026
प्रदेश भर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम हुआ। स्कूल शिक्षा एवं - 12/01/2026
Leave a Reply