मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अप्रैल का महीना लगातार के तीन-तीन दिनों के अवकाश का महीना होगा। राज्य सरकार ने महावीर जयंती की चार अप्रैल के अवकाश के स्थान पर तीन अप्रैल को छुट्टी का ऐलान किया है। इससे अप्रैल महीने में कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन के दो बार अवकाश मिलेंगे।
अप्रैल 2023 के महीने में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन के अवकाश मिलने वाले हैं। शुरूआत के पहले तीन दिन ही कर्मचारियों को छुट्टी मिल रही है क्योंकि सरकार ने महावीर जयंती के अवकाश का संशोधित आदेश जारी किया है। महावीर जयंती की पहले चार अप्रैल के लिए अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अब इसमें परिवर्तित करते हुए तीन अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश का आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यह आदेश जारी किया है। अप्रैल महीने में दस दिन अवकाश मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अप्रैल के महीने में दस दिन अवकाश होगा। एक, दो और तीन अप्रैल को शनिवार-रविवार व सोमवार को महावीर जयंती का अवकाश होगा। इसी तरह 14, 15 व 16 अप्रैल को शुक्रवार को आंबेडकर जयंती, शनिवार व रविवार का अवकाश होगा। इसके अलावा दो सप्ताह में शनिवार-रविवार की चार अन्य अवकाश होंगे। अप्रैल महीने में गुड फ्राइडे, सेन जयंती व आद्य शंकराचार्य जयंती-संत सूरदास जयंती भी आ रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply