मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र के सामने 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए किया। पढ़िये इस ऐलान की विस्तृत रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी कुछ देर पहले ट्वीट कर अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की। चौहान ने कर्मचारियों को केंद्र के सामने महंगाई भत्ता देने की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में कर्मचारियों को दिया जाएगा। 42 फीसदी महंगाई भत्ता कर्मचारियों को जुलाई माह के वेतन में ही मिलेगा और अगस्त माह से ही यह कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगा।
छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सीएम शिवराज सिह ने कहा है कि मध्य प्रदेश के छठवां वेतनमान पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में समानुपातिक वृद्धि का लाभ मिलेगा। सरकार एक जुलाई तक सेवा के 35 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देगी।
Leave a Reply