कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और वहां के कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है कि वे अपने आपको हनुमानभक्त कहते हैं तो कर्नाटक में कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने पर अपना मत स्पष्ट करें। क्या वे भगवान हनुमान जी को ताले में बंद करने से सहमत हैं।
बजरंग दल पर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में सरकार में आने पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है जिसको लेकर कर्नाटक में राजनीति गरमाई है, साथ ही इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की वजह से यहां भी राजनीति जबरदस्त गरमा गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिख दिया है और मध्य प्रदेश के संदर्भ में उनका मत स्पष्ट करने को कहा है। मिश्रा ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी जवाब मांगा है और आरोप लगाया है कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश आते हैं तो मंदिर-मंदिर घूमते हैं। कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद रखा और अब हनुमानजी को बंद करना चाह रही है। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर कमलनाथ से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है। कांग्रेस का पलटवार, सिंधिया के पुराने वीडियो से इधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पलटवार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बजरंग दल को लेकर दिए गए पुराने वीडियो वायरल किया है। इसमें वे बजरंग दल के बलराम के आईएसआईएसआई से संबंधों के आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बजरंग दल के खिलाफ 2000 में अपनी सरकार के दौरान प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार को भेजे गए एक प्रस्ताव का जिक्र किया और कहा कि उनकी बातें लोगों को समझ में आती हैं लेकिन देर से आती हैं।
मैंने तो सन् २००० में SIMI व बजरंग दल दोनों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। लेकिन तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार ने स्वीकार नहीं किया। -३ @PMOIndia@AmitShah@INCIndia
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply