-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
करदाता को फेसलेस असेसमेंट में कई मौके प्राप्त होंगे

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त ए.के.चौहान ने बताया कि किस तरह फेसलेस असेसमेंट में बिना मानवीय हस्तक्षेप के इलेक्ट्रानिक माध्यम से आयकर के केस का निराकरण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत नोटिस सेन्ट्रल सेल के माध्यम से इलेक्ट्रानिक मोड से दिया जायेगा। इसमें केवल सेन्ट्रल सेल ही करदाता एवं आयकर विभाग के बीच की कड़ी होगी।
फेडरेशन आॅफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स आॅफ कामर्स के सेमिनार हाॅल में आयकर विभाग की फेसलेस स्किम पर वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के लगभग 100 उद्योगपतियांे एंव उद्योग संघों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ फेडरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आर.एस.गोस्वामी ने मुख्य आयकर आयुक्त ए.के. चौहान जी के स्वागत के साथ किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त श्री ए.के.चौहान ने फेसलेस असेसमेंट स्किम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री अनिल गुप्ता जी द्वारा फेसलेस असेसमेंट स्किम पर प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इस स्किम में सभी कार्य ई माघ्यम से ही होंगे जैसे नोटिस देना, नोटिस का जवाब देना, ई वेरिफिकेशन, निराकरण करना, विभाग के साथ ई माध्यम से ही संपर्क होगा। फेसलेस असेसमेंट भविष्य में पारदर्शी करारोपण का स्तंभ साबित होगा। इसमें लगभग सभी प्रकार के असेसमेंट का निर्धारण फेसलेस माध्यम से ही होगा। फेसलेस असेसमेंट स्किम की सबसे अच्छी यह बात है कि इसमें आयकर विभाग के अधिकारियों, स्टाफ आदि को करदाता के बारे में जानकारी नहीं होगी। फेसलेस असेसमेंट में केस स्वतः ही किसी दूसरे राज्य में स्थानांतरित हो जायेगा।
इस वेबिनार में शामिल कई उद्योगपतियों द्वारा फेसलेस असेसमेंट स्किम के संबंध में प्रश्न कर जानकारी चाही गई। जिसपर श्री चैहान ने सभी प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया ।
जैसे करदाता को प्राप्त होने वाले मौके के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में करदाता को कई मौके प्राप्त होंगे, आप सवाल कर सकते है, असेसमेंट यूनिट, रिव्यू यूनिट एवं टेक्निकल यूनिट में सीधे जा सकते हैं और अपनी समस्या को बता सकते हैं। इसके संबध में शीघ्र ही विभाग द्वारा गाईडलाईन आने वाली हैं।
हैकर द्वारा मेल हैक कर लिया जाये तो क्या होगा ? के जवाब में चौहान ने बताया कि इस तरह का आजतक कोई भी केस हमारे सामने नहीं आया है फिर भी हम इसके संबंध में विचार किया जायेगा।
विभाग में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एआरओ आफिस में संपर्क किया जा सकता है साथ ही विभाग की वेबसाईट का प्रयोग भी अपनी समस्या बताने हेतु किया जा सकता है।
फेडरेशन के संयुक्त अध्यक्ष अखिलेश राठी जी ने आयकर विभाग की फेसलेस असेसमेंट स्किम को लेकर प्रसन्नता जताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि इसका लाभ सभी उद्योगपतियों को होगा।
चौहान ने आगे बताया कि वर्तमान में चल रहे केस और सर्च के केस फेसलेस स्किम के दायरे में नहीं होगे। अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आर.एस. गोस्वामी जी ने मुख्य आयकर आयुक्त श्री ए.के.चैहान जी, ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल गुप्ता जी, विभाग के अधिकारियों एवं वेबिनार में भाग लेने वाले संघों, उद्योगपतियों को धन्यवाद दिया।
Leave a Reply