-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कमलनाथ ने कहा सालों से पीएफआई की गतिविधियां चल रहीं, इंटेलीजेंस नाकामी है

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पापुरल फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर मीडिया से चर्चा में कहा कि संगठन की गतिविधियां सालों से चल रही थीं तो यह इंटेलीजेंस की नाकामी है। आज यह सवाल सामने है कि इतने सालों से क्या किया जा रहा था। पीएफआई या अन्य संस्थाओं के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के सबूत हैं तो कड़ी होना चाहिए, फिर चाहे वह पीएफआई या अन्य कोई संगठन हो।
कमलनाथ ने कहा कि पीएफआई का रजिस्ट्रेशन कब हुआ है, यदि यह पहले से ही आतंकवादी संस्थाओं से जुड़ी थी तो इतने सालों से क्या किया जा रहा था। आज आतंकवाद बड़े खतरे की बात है और आम जनता को सुरक्षा चाहिए। कमलनाथ ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा पर पुलिस, पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कहा कि लोगों को डराया गया, प्रलोभन दिए गए।
गहलोत ने बातचीत में दी सफाई
कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि उनकी अशोक गहलोत से चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने बैठक बुलाई थी लेकिन कुछ लोगों ने अनुशासनहीनता की। इसको लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी हो गए हैं। पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट सौंप दी है।
मैंने मना कर दिया
कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनकी हाईकमान से चर्चा हुई है। वे पहले ही अभी मध्य प्रदेश छोड़ने से इनकार कर चुके हैं। केवल 12 महीने बचेहैं और यदि दूसरी कोई जिम्मेदारी ली तो मध्य प्रदेश से ध्यान हट जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि अभी उनका पूरा फोकस मध्य प्रदेश है और वे यहां से ध्यान हटाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने भाजपा की नई लीडरशिप को लेकर तंज कसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई लीडरशिप को आगे आने नहीं देना चाहते, यह उनसे सवाल होना चाहिए।
Leave a Reply