कमलनाथ ने कहा कुछ मित्र लायक होते हैं कुछ नालायक, ट्विटर पर ट्रेंड हो गया nalayakkamalnath

भोपाल के होटल जहनुमा पैलेस के दरबार हॉल में हंसी ठहाके बीच पत्रकारों से बातचीत में सांसद व मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मित्रता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुर्सी से उठते-उठते कहा कुछ मित्र लायक होते हैं कुछ नालायक। बस यह वाक्य एक घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर ऐसा चला कि ट्विटर पर nalayakkamalnath ट्रेंड हो गया है।मुख्यमंत्री चौहान ने शायराना अंदाज में कहा कि हाथों की रेखाएं हमारी भी बहुत खास हैं….. तभी तो आप जैसा दोस्त हमारे पास है…।। जो सबसे हमेशा कहते हैंं, बस कमल ही लायक है…. हम सब भी आपकी इज्जत करते हैं और जोर-जोर से दोहराते हैं लायक हैं, भारतीय जनता पार्टी ही हमारी नायक है…।।
हालांकि सेंट्रल प्रेस क्लब की यह पत्रकारों के सवाल-जवाब का सिलसिला मित्रों के लायक-नालायक के बाद समाप्त हो गया मगर सोशल मीडिया में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों के लिए एक-दूसरे को कोसने के लिए बहुत मसाला छोड़ गया।
प्रेस से मिलिये में कमलनाथ ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति के कई जवाब दिए जिसमें सितंबर तक सभी प्रत्याशियों के नाम तय हो जाने, छह जून से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मप्र के चुनावी बिगलु की शुरूआत मंदसौर से करने, चुनाव में कई सर्वे और होने तथा संगठन के निचले स्तर को मजबूत बनाने की बात कही। यही नहीं उन्होंने अपनी जाति के सवाल के बावजूद उसके रहस्य का खुलासा नहीं किया और राजनेता की तरह उत्तर दिया है कि वे हिंदुस्तानी हैं तो अपने राजनीतिक जीवन से करोड़ों की संपत्ति कमाने के सवाल पर कहा यह तो मैं चुनाव आयोग को सालों से अपने शपथ पत्र में दे रहा हूं।
कमलनाथ ने सवालों के सिलसिलों के बीच कांग्रेस की मप्र में सरकार बनने की बात तो कही मगर मुख्यमंत्री वो बनेंगे या सिंधिया, इस सवाल को हंसी में टाल गए। न ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में उनके या सिंधिया की उम्मीदवारी के सवाल पर जवाब दिया। कहा अभी कोई तय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today