मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग और बयानों के अपने अनुसार मायने निकालने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा में रोजा अफ्तार में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे देश के मौजूदा हालातों पर बात करते हुए साम्प्रादियक परिस्थितियों के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं और उस बयान को भाजपा मध्य प्रदेश में मुसलमानों को भड़काने वाला बता रही है। अब दोनों आमने-सामने हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा में हैं जहां वे हनुमान जयंती के मौके पर आयोजन में शामिल होने गए हैं। इस बीच उन्होंने मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रोजा अफ्तार में भाग लिया। मुस्लिम समाज के लोगों के छिंदवाड़ा पर और ध्यान देने की बात कही गई तो उन्होंने जो कहा वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि आप लोगों को छिंदवाड़ा संभालना है। देश के हालात देख रहे हैं। जगह-जगह दंगे हो रहे हैं।
सीएम शिवराज-गृह मंत्री मिश्रा सहित भाजपा बयान पर भड़की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के इस बयान को स्तरहीन-घटिया बताया और कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। डराओ और वोट पाओ नहीं चलेगा। चौहान ने कहा कि कमलनाथ एक तरफ हनुमान भक्त होने का प्रचार करते हैं और दूसरी तरफ रोजा अफ्तार में दंगे-फसाद की बातें करते हैं। इसी तरह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में दंगो का बात कर भय का वातावरण बनाना और भाईचारे के खिलाफ विषवमन करना सही बात नहीं है। चुनाव में वोटों के लिए कमलनाथ हमेशा विभाजन की राजनीति कर सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करते आए हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेयी ने कमलनाथ पर सीधा सवाल किया हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगे कराकर ही क्यों कांग्रेस को जिताना चाह रहे हैं।
Leave a Reply