कन्हैया की हत्या मामले की जांच NIA करेगी, पांच आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन ट्वीट करने पर कन्हैया लाल की आततायियों द्वारा नृशंस हत्या और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की घटना की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंप दी गई है। हालांकि मामले के पांच आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा भी की है।

नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उदयपुर ही नहीं पूरे देशभर में घटना की निंदा की जा रही है। कन्हैयालाल का आज जब अंतिम संस्कार करने के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई तो पूरा शहर उमड़ पड़ा। लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोष दिखा। इसको लेकर राजस्थान सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी और मुख्यमंत्री गेहलोत ने समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे देश को संबोधित कर शांति बनाए रखने की अपील करें। वहीं, शाह ने घटना पर ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर रखे है। घटना की जांच एनआईए को सौंपी गई है। इसके पीछे अगर देश के बाहर की शक्तियों भी होंगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today