मप्र के शहडोल में क्रिकेट खिलाड़ियों से भरी एक कार पलट गई जिसमें चालक सहित सभी क्रिकेटर घायल हो गए। ये खिलाड़ी जयसिंहनगर की टीम की ओर से खेलने कटनी आए थे।
जयसिंहनगर में हो रहे जेपीएल-6 टूर्नामेंट में एसीसी जयसिंहनगर की टीम में खेलने के लिए कटनी से क्रिकेटरों को बुलाया गया था। ये लोग कटनी जाने के लिए शहडोल स्टेशन जा रहे थे कि तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सभी खिलाड़ियों और चालक को चोटें आई हैं लेकिन तीन क्रिकेटर की हालत गंभीर है। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि जयसिंहनगर के रहने वाले चालक प्रभांशु गुप्ता की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ। घायल खिलाड़ियों में राहुल, पवन, आलोक, निक्की उर्फ उदय, शुभम, दुर्गा, सौरभ, प्रशांत, शिव कुमार और सोहनलाल सभी निवासी कटनी के हैं।
Leave a Reply