ओला-वृष्टि से 5 जिले के 99 गाँव प्रभावित

प्रदेश में गुरुवार की रात को हुई ओला-वृष्टि से 5 जिले के 99 गाँव प्रभावित हुए हैं। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को क्षति पहुँची है। प्रारंभिक आकलन में 150 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि वे अगले 72 घंटे में प्रधानमंत्री बीमा योजना के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करें।

प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि प्रदेश में ओला-वृष्टि से ग्वालियर के 29, मुरैना के 10, भिण्ड के 10, दतिया के 27, मंदसौर के 11 और नीमच के 12 गाँव की फसलों को नुकसान पहुँचा है। ग्वालियर में 30.1, मुरैना में 20.3, भिण्ड में 27.9, दतिया में 26.8 और शिवपुरी में 16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। इसके अलावा रीवा, बुरहानपुर, भोपाल, गुना, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद और सतना में 4 मिलीमीटर से कम वर्षा दर्ज की गयी। सामान्य तौर पर इस समय इतनी वर्षा होना फसलों के लिये बेहतर है।

ओला-वृष्टि से प्रभावित फसलों के आकलन के लिये संबंधित जिलों के कलेक्टर से कहा गया कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मार्गदर्शी प्रावधानों के अनुसार बीमा कम्पनियों को सूचित कर स्थानीय जोखिम के आधार पर प्रभावित फसलों का संयुक्त सर्वे करवायें। यह कार्यवाही अगले 72 घंटों में करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today