ओडि़शा में, नक्सल प्रभावित रायगढ़ जिले में नया स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम- अमो डोली शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम से रायगढ़ जि़ले के एक सौ 83 दूरदराज गांवों के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को आसानी से अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों को मदद मिलेगी जिनके गांवों में सड़क संपर्क नहीं है।
ओड़ीशा में दूरदराज और जनजातीय इलाकों में बीमारों को परंपरागत तरीके से चारपाई को रस्सी से बांध कर ले जाते हैं। लेकिन अब नये तरीके के स्ट्रेचर की डोली को प्रयोग में लाया जायेगा। नये डोली स्ट्रेचर ग्राम कल्याण समिति या आशा कार्यकर्त्ताओं के पास रहेंगे। सड़क पर पहुंचते ही ग्रामीण एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल में ले जा सकेंगे। इस डोली सट्रेचर की कीमत 9000 रुपये है। इसके लिए माओवाद प्रभावित जिलों में समेकित कार्य योजना के तहत पैसा दिया जा रहा है।
Leave a Reply