भोपाल में ऑनलाइन लोन एप के चंगुल में फंसने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना के बाद अब इस तरह के एप से पीड़ित लोग सामने आने लगे हैं। इंदौर के एक युवक के साथ भी इसी तरह के एप के लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं और लोन की पूरी किस्त चुकाने के बाद भी धमकियां दी जा रही हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
ऑनलाइन लोन एप के माध्यम से जरूरतमंदों द्वारा उधार लिया जाता है लेकिन उसे चुकाने के बाद भी ऐसे एप द्वारा लोन में बकाया दिखाकर अतिरिक्त वसूली की जाती है। ऐसे एप के चंगुल में फंसे लोग उनके चक्रव्यूह में फंसते जाते हैं और कोशिशों के बाद भी जब नहीं निकलते तो गलत कदम उठा लेते हैं। भोपाल में चार लोगों की मौत की घटना से सामने आए ऐसे एप के ठगी के मामले के बाद खबरसबकी डॉटकॉम से इंदौर के एक युवक (पहचान छिपाने नाम नहीं दिया जा रहा।) ने संपर्क किया। उसने बताया कि उसके साथ भी एक ऑनलाइन लोन एप द्वारा लोन की राशि चुका दिए जाने के बाद भी वसूली के लिए धमकियां दी जा रही हैं। वह एक बार इंदौर के रीगल चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर गया था लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के रवैये के बाद उसकी पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। प्रियंक ने ऑनलाइन लोन एप के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान की भोपाल में उच्चस्तरीय बैठक की खबर पढ़ने के बाद अपने मामले में सलाह के लिए संपर्क किया और उसने अपने साथ हो रहे एप के लोगों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया।
Leave a Reply