मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की युवा महिला अधिकारी एसडीएम छतरपुर निशा बांगरे ने सोमवार को राज्य शासन को पत्र लिखा है। शासन से उनके इस्तीफे पर फैसला लेने और उसकी प्रति अपने प्रतिनिधि वकील को सौंपने का आग्रह किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे ने करीब छह महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज तक उस पर राज्य शासन द्वारा फैसला नहीं लिया गया है। बांगरे अपने इस्तीफे को स्वीकार नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट जबलपुर और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में वापस भेजा था और हाईकोर्ट जबलपुर ने 20 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान 23 अक्टूबर को फैसला लेने के लिए राज्य शासन को आदेशित किया था। इसको लेकर बांगरे ने आज सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे पर फैसला लेने को कहा है। पत्र में निशा बांगरे ने राज्य शासन को कहा कि वे अपने प्रतिनिधि वकील रजत गर्ग को भेज रही हैं तो इस्तीफे पर लिए गए फैसले की प्रतिलिपि उन्हें सौंप दी जाए। चुनाव के लिए नामांकन भरने की जल्दी उल्लेखनीय है कि निशा बांगरे को कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाने की उम्मीद है और इसलिए वे जल्दबाजी कर रही हैं। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चा भरने की बात भी कही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में जिस आमला विधानसभा सीट के लिए वे इस्तीफे को स्वीकार करने का दबाव बना रही हैं, मगर बैतूल जिले में उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। छिंदवाड़ा में कुछ प्रतिनिधि मंडल भी बांगरे के खिलाफ पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात कर शिकायतें भी की गई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. - 04/12/2025
मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार, कौशल विकास एवं कलात्मक अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज Atypical Advantage के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक् - 04/12/2025
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत ने कहा है कि विधिक सहायता प्रदान करने वाली संस्था एवं विधिक सहायता प्राप्त करने वाले नागरिकों के मध्य पैरा लीगल वॉलंटियर्स सेतु का कार्य करते हैं। उ - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में शुक्रवार 5 दिसम्बर को शाम 4 बजे राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन होगा। समापन समारोह म - 04/12/2025
Leave a Reply