मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की युवा महिला अधिकारी एसडीएम छतरपुर निशा बांगरे ने सोमवार को राज्य शासन को पत्र लिखा है। शासन से उनके इस्तीफे पर फैसला लेने और उसकी प्रति अपने प्रतिनिधि वकील को सौंपने का आग्रह किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे ने करीब छह महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज तक उस पर राज्य शासन द्वारा फैसला नहीं लिया गया है। बांगरे अपने इस्तीफे को स्वीकार नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट जबलपुर और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में वापस भेजा था और हाईकोर्ट जबलपुर ने 20 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान 23 अक्टूबर को फैसला लेने के लिए राज्य शासन को आदेशित किया था। इसको लेकर बांगरे ने आज सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे पर फैसला लेने को कहा है। पत्र में निशा बांगरे ने राज्य शासन को कहा कि वे अपने प्रतिनिधि वकील रजत गर्ग को भेज रही हैं तो इस्तीफे पर लिए गए फैसले की प्रतिलिपि उन्हें सौंप दी जाए। चुनाव के लिए नामांकन भरने की जल्दी उल्लेखनीय है कि निशा बांगरे को कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाने की उम्मीद है और इसलिए वे जल्दबाजी कर रही हैं। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चा भरने की बात भी कही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में जिस आमला विधानसभा सीट के लिए वे इस्तीफे को स्वीकार करने का दबाव बना रही हैं, मगर बैतूल जिले में उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। छिंदवाड़ा में कुछ प्रतिनिधि मंडल भी बांगरे के खिलाफ पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात कर शिकायतें भी की गई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में सिंचाई के लिये सोलर पम्प स्थापना की यो - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार उज्जैन में भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय सिंहस्थ: 2028 मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। देश आधुनिक विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास कर रह - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
Leave a Reply