एसटी-एससी, उपेक्षित वर्ग के साथ अन्याय बर्दास्त नहींः नारायण त्रिपाठी

सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर के जरियारी गाँव मे एस टी एस सी महिला सरपंच के साथ हुई मारपीट, छीना झपटी की घटना की आलोचना की है। उन्होंने जिले में मौजूद आला अधिकारी कलेक्टर-एसपी सहित सांसद और मंत्री को आड़े हाथों लिया है।

विंधायक त्रिपाठी ने कहा कि वह व्यक्ति जिसके ऊपर गांजा तस्करी का मुकदमा दर्ज हो, मुम्बई से आने वाली ड्रायफ्रूट तस्करी में संलिप्त रहा हो वह कुछ लोगों के साथ गाँव मे आयोजित ग्राम सभा मे पहुँच एसटी-एससी, उपेक्षित वर्ग की बेटी सरपंच के साथ मारपीट-छीना झपटी करता। उसके विरुद्ध उक्त बेटी की शिकायत पर तमाम धाराओं में अपराध दर्ज किया गया हो लेकिन इसके बाबजूद सांसद, मंत्री के दबाब में आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। एसपी और कलेक्टर पर दबाब बनाकर आरोपी के विरुद्ध 151 की धारा में अपराध दर्ज कर जमानत दिलाकर बचाया गया। उसका महिमा मंडन किया जाना मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ षड्यंत्र है। बड़ा सवाल कि आखिर इतनी बड़ी धाराओं में केश दर्ज होने के बाद आरोपी को बचाने के लिए सांसद और मंत्री के दबाब में एस पी और कलेक्टर ने 151 का केश रजिस्टर्ड करा अपराध करने का कार्य किया है।इस तरह के कृत्यों से कही न कही क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिलेगा क्षेत्र में अशांति फैलेगी जिसे हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा। विधायक त्रिपाठी ने घटना को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए मांग की है कि आरोपियों को आज रात ही पुनः गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए नही तो एस सी बेटी को न्याय दिलाने के लिए गरीब मजलूम उपेक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व कर बड़ी लड़ाई का आगाज पूरे प्रदेश में किया जाएगा जिसके व्यापक दुष्परिणाम जिले के सांसद,मंत्री,कलेक्टर,एस पी भोगने को तैयार रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today