एशिया कप से भारत की अफगानिस्तान पर 101 रन की जीत के साथ वापसी

एशिया क्रिकेट कप में भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया लेकिन सुपर चार के अंतिम मुकाबले में दनादन 211 बनाने के बाद अफगानिस्तान को 101 रनों से हराकर दौरे को सम्मानजनक ढंग से समाप्त किया है। यह दौरा विराट कोहली के फार्म में वापसी के साथ पूरा हुआ और दो अर्द्धशतक के बाद आज 1020 दिन के बाद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक भी आया है।

एशिया कप के फाइनल की दौड़ पर आज भारत-अफगानिस्तान मैच का कोई असर नहीं पड़ा लेकिन भारत ने इस दौरे के सम्मानजनक समापन से राहत की सांस ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने कप्तानी की। केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने अर्द्धशतक पूरे करते हुए बिना विकेट के सौ रन की साझेदारी की। केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान विकेट के लिए तरसता रहा क्योंकि कोहली व ऋषभ पंत की जोड़ी ने 20वें ओवर तक खेलकर भारत को 211 रन तक पहुंचाया।
विराट का 71वां शतक
मैच की सबसे बड़ी उपलब्धि रही विराट कोहली का करीब तीन साल के अंतराल पर आया शतक। विराट को अपने 71वें शतक का 1019 दिन इंतजार करना पड़ा और आज 1020 दिन में उऩ्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका औसत दो सौ के करीब रहा। विराट ने एशिया कप में दो अर्द्धशतक भी लगाए और आखिरी में शतक जड़कर अपने फार्म की वापसी की। टी 20 में विराट का पहला शतक है।
भुवनेश्वर ने पांच विकेट लिए
अफगानिस्तान की टीम जब भारत के बड़े स्कोर के लक्ष्य को हासिल करने उतरी तो काफी दबाव में थी। इसका फायदा भुवनेश्वर कुमार ने उठाया और पहले ही ओवर में दो विकेट ले लिए। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने मात्र चार रन देकर पांच विकेट लिए और अपने टी 20 केरियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today