एशिया क्रिकेट कप के दूसरे सुपर चार मैच में भारत को श्रीलंका की टीम ने छह विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत को सुपर चार मैच में दूसरी हार मिली है और उसके फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत ही प्रार्थना करना होगी।
भारत और श्रीलंका के बीच आज सुपर चार मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए जिसमें रोहित शर्मा ने 71 रन की कप्तानी पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के कारण भारत ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका और उसके दो विकेट केएल राहुल व विराट के सस्ते में आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव ने पारी संभालकर सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाया।
अंतिम ओवरों से हार तय हुई
भारत की गेंदबाजी में 18 व 19वां ओवर टीम की हार का कारण बने। 18वां ओवर हार्दिक पंडया ने डाला तो 19 वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका था। दोनों ही ओवर में इतने ज्यादा रन दे दिए गए कि आखिरी के 20वें ओवर में लक्ष्य से केवल सात रन दूर श्रीलंका रह गई। फिर भी अर्शदीप ने यार्करों के सहारे श्रीलंका को बड़ा शॉट मारने से रोका और मैच को पांचवीं गेंद कर ले जाने को मजबूर किया।
Leave a Reply