इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने मिश्रित प्रर्दशन किया। पहलवान बजरंगी पुनिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया तो किंदाबी श्रीकांत की अगुवाई में वैडमिंटन टीम ने मालदीव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अपूर्वी और रवि कुमार ने एशियन गेम्स में बजरंगी के पहले पदक जीतकर भारत का खाता खोला। इसी तरह कबड्डी में भारतीय महिला और पुरुषों की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन पहलवानों ने निराश किया। सुशील कुमार जहां क्वालीफाई मैच में ही बाहर हो गए तो पवन कुमार कांस्य पदक से चूक गए।
Leave a Reply