एयर शो देखने के लिए भीड़ शेड पर चढ़ी, अधिक वजन से शेड गिरा
Saturday, 30 September 2023 5:52 PM adminNo comments
भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए वीआईपी रोड के एक शेड पर लोग चढ़े थे कि अचानक शेड भरभर्रा कर गिर गया। इससे कुछ लोगों को चोटें भी आईं। पढ़िये रिपोर्ट।
शनिवार को भारतीय वायुसेना का एयर शो था जिससे पुराने शहर की एयरपोर्ट और हमीदिया अस्पताल को जाने वाले रास्तों पर यातायात रेंगते हुए चला। काफी देर तक यह स्थिति बनी है। वहीं, एयर शो को वीआईपी रोड, श्यामला हिल्स, मनुआभान की टेकरी, कोहेफिजा, रेतघाट पर जिसे जहां ऊंची जगह मिली वहां से नजारा देखने के लिए खड़ा हो गया। वीआईपी रोड का एक शेड भी लोगों के लिए ठिकाना बना जो कि चादर का था। एक के बाद एक शेड पर लोग चढ़ते गए और कुछ समय में ही इतनी भीड़ शेड पर चढ़ गई कि उसकी क्षमता से ज्यादा हो गई। देखते ही देखते शेड भरभर्रा कर गिर गया और लोगों की कराहने की आवाजें आने लगीं। कुछ लोगों चोटें भी आईँ। घटनास्थल के पास ही एयर शो देख रहे लोगों ने एयर शो के वीडियो बनाने की जगह घटना के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि देश की प्रगति को दिशा देने के लिए लोकतंत्र का मजबूत होना जरूरी है। लोकतंत्र की मजबूती का आधार ईमानदार, नीति और कर्तव्यपरक मतदाता ही है। इसके लिए जरूरी है क - 25/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक म - 25/01/2026
Leave a Reply