-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
एमपी में कांग्रेस के बाद भाजपा एमएलए की सदस्यता खतरे, अपील में जाने तक बची रहेगी विधायकी
अदालतों के फैसलों से मध्य प्रदेश में दो एमएलए की विधायकी पर इस समय संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस विधायक मुरैना के अजब सिंह कुशवाह और टीकमगढ़ के राहुल सिंह लोधी के मामलों में फैसला दिया है जिसमें से लोधी को हाईकोर्ट ने चुनाव के नामांकन पर्चों में अलग-अलग जानकारी देने पर विधायकी के अयोग्य घोषित करते हुए चुनाव आयोग को भी इसके बारे में कहा है। वहीं, कुशवाह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण में सजा होने पर उनकी विधायकी संकट में आ गई है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों के बाद कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा 109 सीटों पर विजयी रही थी। चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी व एक समाजवादी पार्टी का विधायक बना था। मगर आज की स्थिति में विधानसभा में भाजपा के पास 127 सीटें हैं तो कांग्रेस 96 विधायकों के साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी है। शेष चार निर्दलीय, दो बसपा व एक सपा विधायक हैं। कांग्रेस के कसरावद विधायक सचिन बिरला खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे लेकिन उनकी सदस्यता अभी भी कांग्रेस के खाते में ही है।
कुशवाह-लोधी पर संकट ऊपरी की अदालत में अपील होने से टलेगा
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि अजब सिंह कुशवाह और रोहुल सिंह लोधी की विधायकी पर अभी ऊपर की अदालत में अपील की अवधि तक कोई विचार नहीं हो सकता है। अपील अवधि बीत जाने के बाद इनके बारे में विचार कर फैसला हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कुशवाह के खिलाफ अदालत ने एक अपराधिक प्रकरण में सजा सुनाई है जिसमें ऊपर की अदालत में अपील की जा सकती है। हाईकोर्ट द्वारा चुनावी नामांकन पत्र में ही अलग अलग जानकारी देने के मामले में लोधी को सजा सुनाई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट में अपील हो सकती है।
राहुल सिंह लोधी कौन हैं…
आपको यह बताना जरूरी है कि खरगापुर के भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की दबंग नेता उमा भारती के भतीजे हैं। इन दिनों भारती शराब अभियान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के नेतृत्व को यदा-कदा वे घेरती भी रहती हैं।




Leave a Reply