-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
एमपी में कांग्रेस के बाद भाजपा एमएलए की सदस्यता खतरे, अपील में जाने तक बची रहेगी विधायकी

अदालतों के फैसलों से मध्य प्रदेश में दो एमएलए की विधायकी पर इस समय संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस विधायक मुरैना के अजब सिंह कुशवाह और टीकमगढ़ के राहुल सिंह लोधी के मामलों में फैसला दिया है जिसमें से लोधी को हाईकोर्ट ने चुनाव के नामांकन पर्चों में अलग-अलग जानकारी देने पर विधायकी के अयोग्य घोषित करते हुए चुनाव आयोग को भी इसके बारे में कहा है। वहीं, कुशवाह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण में सजा होने पर उनकी विधायकी संकट में आ गई है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों के बाद कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा 109 सीटों पर विजयी रही थी। चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी व एक समाजवादी पार्टी का विधायक बना था। मगर आज की स्थिति में विधानसभा में भाजपा के पास 127 सीटें हैं तो कांग्रेस 96 विधायकों के साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी है। शेष चार निर्दलीय, दो बसपा व एक सपा विधायक हैं। कांग्रेस के कसरावद विधायक सचिन बिरला खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे लेकिन उनकी सदस्यता अभी भी कांग्रेस के खाते में ही है।
कुशवाह-लोधी पर संकट ऊपरी की अदालत में अपील होने से टलेगा
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि अजब सिंह कुशवाह और रोहुल सिंह लोधी की विधायकी पर अभी ऊपर की अदालत में अपील की अवधि तक कोई विचार नहीं हो सकता है। अपील अवधि बीत जाने के बाद इनके बारे में विचार कर फैसला हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कुशवाह के खिलाफ अदालत ने एक अपराधिक प्रकरण में सजा सुनाई है जिसमें ऊपर की अदालत में अपील की जा सकती है। हाईकोर्ट द्वारा चुनावी नामांकन पत्र में ही अलग अलग जानकारी देने के मामले में लोधी को सजा सुनाई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट में अपील हो सकती है।
राहुल सिंह लोधी कौन हैं…
आपको यह बताना जरूरी है कि खरगापुर के भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की दबंग नेता उमा भारती के भतीजे हैं। इन दिनों भारती शराब अभियान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के नेतृत्व को यदा-कदा वे घेरती भी रहती हैं।
Leave a Reply