राजधानी के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ऋषिकुमार सिंह के यहां लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा तो वे करोड़पति निकले। उनके घर पर जहां ड़ेढ़ लाख रुपए नकदी मिली तो वहीं मकान में ऑडी, स्कॉड, होंडा सिटी जैसी आलीशान गाड़ियों का काफिला भी मिला जो उनके परिवार की ही थीं।
लोकायुक्त पुलिस के छापे में सुबह से शाम तक ऋषिकुमार सिंह और उनकी पत्नी ऋचा सिंह व उनके परिजनों के नाम की संपत्ति के दस्तावेजों को खंगालने के लिए तलाशी शुरू की। घर के सामने खड़ी ऑडी, स्कॉड, होंडा सिटी के कागजात मांगे और परिजनों के नाम 18 बैंक खातों का ब्यौरा जुटाया। एक बैंक लॉकर के रिकॉर्ड को जप्त किया। साथ ही ऋषि कुमार के परिजनों के नाम की सीहोर में जमीन और भोपाल में एक डुप्लेक्स व दो फ्लेट होने के दस्तावेज छापे में मिले। घर में डेढ़ लाख रुपए की नकदी, 500 ग्राम सोने के आभूषण व गोल्ड लोन भी पाया गया। यही नहीं ऋचा सिंह द्वारा संचालित कोचिंग इंस्टीट्यूट व एजुकेशन सोसायटी का रिकॉर्ड जप्त किया गया।
Leave a Reply