एक लड़ाई सिंधिया ने लड़ी, अब सरकार बनाए रखने की लड़ाई है: चौहान

ये लड़ाई किसी व्यक्ति या चेहरे की नहीं है। जो लड़ाई अब होने वाली है, वो हमारी विचारधारा, हमारी साख और प्रदेश की जनता के मान-सम्मान तथा भविष्य की लड़ाई है। पार्टी हमारी मां है और वह इस लड़ाई में ये आह्वान कर रही है कि बेटा मेरे दूध की लाज रखना। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पार्टी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही।

उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारी विचारधारा को कुचलने का प्रयास कर रही थी। वचन देकर मुकरने वाली उस सरकार ने वल्लभभवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। उस सरकार का गिरना बहुत जरूरी था और इसके लिए मैं सिंधिया जी और उनके साथियों को धन्यवाद देता हूं। लेकिन अब जो लड़ाई होने वाली है, ये सरकार को बनाए रखने की लड़ाई है। ये हमारी साख का सवाल है और हमें इसमें जीतना ही होगा। श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी अदभुत नेता हैं और उन्होंने दुनिया में एक अलग स्थान बनाया है। उनके नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। मैं आपको वचन देता हूं कि अगले तीन सालों में हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि शक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है। आइये हम उनके सामने, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, अटलजी, राजमाता जी और कुशाभाऊ ठाकरे जी के चित्र के सामने यह संकल्प लें कि हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे और जिन संकल्पों को लेकर जनसंघ की स्थापना हुई, उन संकल्पों को पूरा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस उद्धघाटन अवसर के हम सब साक्षी है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यालय आने वाले कल में भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।
सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यालय के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही हमारा संग्राम भी शुरू हो गया है। ये संग्राम प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने का है, उसे ग्वालियर-चंबल को उसका सम्मान दिलाने का है, प्रदेश के विकास का है और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि ये प्रदेश के भविष्य का संग्राम है। इसलिए इस संग्राम में हमें जीतना ही है।
मंच का संचालन श्री वेदप्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर मंच पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, प्रधुम्न सिंह तोमर, श्रीमती इमरती देवी, भारत सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, शैलेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखिजानी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today