मध्य प्रदेश कांग्रेस में तीन जिला अध्यक्षों की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। छतरपुर में बनाए गए जिला अध्यक्ष के मामले में पार्टी ने स्थानीय विधायक के विरोध को तरजीह नहीं दी है तो इंदौर शहर व खंडवा के जिला अध्यक्षों का विवाद अभी भी बरकरार है।
एआईसीसी ने आज इंदौर ग्रामीण, मंदसौर और छतरपुर जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इंदौर ग्रामीण में सदाशिव यादव, मंदसौर में विपिन जैन और छतरपुर में लखन पटेल को जिले की कमान सौंपी गई है। सदाशिव यादव तथा लखन पटेल पहले यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पटेल के खिलाफ पार्टी के एक स्थानीय विधायक विरोध कर रहे थे तो उन्हें नहीं हटाए जाने के लिए जिले के कई अन्य वरिष्ठ नेता लामबंद होकर अपनी बात पार्टी नेतृत्व को बता चुके थे।
इंदौर-खंडवा का फैसला नहीं, भोपाल में भी स्थिति असमंजस में
वहीं, इंदौर शहर के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी तथा खंडवा शहर में मोहन दाकसे और ग्रामीण में मनोज भारत्कर को अध्यक्ष बनाने के एआईसीसी के आदेश होल्ड कर दिए गए थे। अरविंद बागड़ी तो कार्यभार ले चुके थे और उसके कुछ घंटे बाद भी उनकी नियुक्ति को होल्ड किया गया। वहीं खंडवा के दोनों पदाधिकारियों की नियुक्ति में एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा को विवाद हल करने की जिम्मेदारी दी गई थी। आज तक तीनों जिला अध्यक्षों का मामला अधर में है। भोपाल शहर व ग्रामीण की नियुक्तियों के मामले में पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है जिससे नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं।
Leave a Reply