ऋचा चड्ढा के खिलाफ भोपाल की टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है . इससे चड्डा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. चड्डा ने सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी थी कि वह सेना के खिलाफ ऐसी टिप्पणी नहीं करें. .
फिल्म अभिनेत्री चड्डा ने पिछले दिनों सेना के खिलाफ एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर देशभर में उनके प्रति नाराजगी जताई गई थी. इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी थी और मध्य प्रदेश पुलिस को उन्होंने निर्देश दिया था कि इस टिप्पणी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कानूनी जानकारों से चर्चा करें. इस बीच अब टीटी नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें रिचा चड्ढा के खिलाफ सेना के खिलाफ टिप्पणी करने को देश विरोधी गतिविधि बताया गया.
Leave a Reply