-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
उर्दू अकादमी की “सिलसिला” साहित्य गोष्ठी सिवनी में 11 को
संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी एवं संस्कृति परिषद द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिलसिला के तहत साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन 11 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से सिवनी में आयोजित की जा रही है। साहित्यिक गोष्ठी ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के सहयोग से की जा रही है।
अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के अनुसार उर्दू अकादमी द्वारा सिलसिला के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक एवं सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी का दसवां कार्यक्रम सिवनी में 11 सितंबर को आयोजित हो रहा है जिसमें सिवनी एवं मंडला ज़िले के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, तहसीलों एवं बस्तियों के ऐसे शायर व साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्हें अकादमी के मंचों पर प्रस्तुति का कम अवसर मिला है।
सिवनी ज़िले के समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी ने बताया कि शेरी व अदबी नशिस्त में जो शायर एवं साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे उनमें ख़लीक़ उज़्ज़मा “सहर” सिवनी, सूफ़ी रियाज़ मुहम्मद “निदा” सिवनी, यूसुफ “राज़” सिवनी, मसऊद “आतिश” सिवनी, अरुण तिवारी “अन्जान” सिवनी, आबिद फातमी लखनादौन, डाॅ.शफी ख़ान “शफी” सिवनी, इकराम “सदफ” सिवनी, सिराज क़ुरैशी “सिराज” सिवनी, ज़ीनत एहसान सिवनी, सुश्री अनीसा “कौसर” सिवनी, इरफान उस्मानी सिवनी, अरविंद “मानव” सिवनी, रमेश श्रीवास्तव “चातक” सिवनी, संजय “समर्पित” बरघाट, आरिफ़ क़ुरैशी “अमन” बरघाट, राम कुमार चतुर्वेदी सिवनी, नरेंद्र” चट्टान ” सिवनी, शाहनवाज़ क़ुरैशी सिवनी, जुनैद अख़्तर मंडला, अब्दुल बशीर आसी मंडला, शफीक़ “ताज” नैनपुर मंडला के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मिन्हाज क़ुरैशी द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply