श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित ने सभा मंडप में प्राचीन संजा शिला पर गंगा-जमुना की सुंदर रांगोली श्रृंगारित की.अन्य झांकियों में भगवान मन महेश, व बाबा महाकालजी की अन्य झांकियों के साथ ही विशेष झांकी में : उमा-महेशजी के गोद मे विराजित व पालने में झूलती हुई उमाजी की झाँकी ने सभी क ध्यान आकर्षित किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे डॉ.रमेश शुक्ल व पुजारी श्री दिलीपशर्मा, पं.श्री भूषण व्यास, पं.श्री सत्यनारायण जोशी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।
कनिष्ठ वर्ग -(कक्षा 1 से 7 तक)
कु. वृद्धि ठाकुर प्रथम पुरस्कार
कु. वैदिक आंजना द्वितीय पुरस्कार
श्री आदित्य नारायण नायक तृतीय पुरस्कार
कु. खुशी मालवीय सांत्वना पुरस्कार
वरिष्ठ वर्ग -(कक्षा 8 से 12 तक)
कु. आद्या दिवेदी प्रथम पुरस्कार
कु. सोनल कुमारी द्वितीय पुरस्कार
श्री तुषार प्रजापत तृतीय पुरस्कार
कु. यामिनी मोरी सांत्वना पुरस्कार
कु. अनुष्का पाल सांत्वना पुरस्कार
कु. अंजलि चौरसिया सांत्वना पुरस्कार
Leave a Reply