उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में “”उमा-साँझी”” महोत्सव के क्रम में 27 सितम्बर को उमा माताजी की सवारी निकाली जाएगी। शाम चार बजे उमा माताजी की सवारी साँझी विसर्जन हेतु परम्परागत मार्ग से निकलेगी। सवारी में जंहा पालकी में माँ उमा की प्रतिमा रहेगी वंही नंदीजी व गरुड़जी के रथ भी साथ रहेंगे।
सवारी मार्ग :
श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नई-सड़क, कंठाल, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्शी बाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला,रामानुज कोट होकर क्षिप्रा घाट पंहुचेगी, जंहा माताजी के जुआरें, पूजन सामग्री, संजा आदि नदी में विसर्जन के पश्चात सवारी कहारवाड़ी, बक्शीबाज़ार एवं महाकाल रोड़ होते हुए वापस मंदिर आवेगी।
Leave a Reply