-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उमा उतरीं शराब दुकानों के खिलाफ, कहा-अहातों की स्वीकृति हमारी मनमानी

मध्य प्रदेश सरकार नशामुक्ति अभियान चलाकर अवैध शराब, मादक पदार्थ और शराबी पीकर गाड़ी चलाने वालों पर आठ अक्टूबर से एक्शन में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने शराब विरोधी अभियान की कड़ी में उसके सामने परेशानी खड़ी कर रही हैं। सोमवार को वे रायसेन रोड की एक शराब की दुकान पर पहुंची तो वहां अहाता भी था। भारती ने कहा कि अहातों की स्वीकृति हमारी मनमानी है क्योंकि जब शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है तो फिर शराब पीने के लिए अहाते की अनुमति गैर कानूनी है।
भारती ने अपनी सोमवार के एक्शन को लेकर आज दोपहर में ट्वीट कर एकबार फिर सरकार की शराब नीति पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि होटलों व बार में शराब पीने जाने वाले लोग ड्राइवर के साथ गाड़ियों से जाते हैं तो वे शराब पीकर गाड़ी नहीं चला सकते। मगर अहातों में शराब पीने वाले खुद सड़क पर गाड़ी चलाते हैं जिससे उनके स्वयं, दूसरे व्यक्ति, महिलाओं और पशुओं की सुरक्षा को खतरा है। धार्मिक स्थानों, स्कूलों और मजदूरों की बस्तियों के आसपास शऱाब की दुकान व अहातों की अनुमति को भारती ने घोर पाप, अधर्म और अपराध बताया। इस वर्ग के पास ड्राइवर तो क्या वाहन तक नहीं होते और हम इनके हितैषी बनते हैं।
सरकार का नशामुक्ति अभियान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने आठ अक्टूबर से नशामुक्ति अभियान चला रखा है जिसमें अवैध शराब, मादक पदार्थ और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक हजारों लीटर शराब, कई किलोग्राम मादक पदार्थ जप्त भी कर चुकी है लेकिन भारती का अभियान अहातों को बंद कराने पर आ टिका है।
Leave a Reply