-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उमा भारती को फिर आया गुस्सा, अपनी चाह पर कमेंट करने वालों को मूर्ख कहा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को फिर गुस्सा आ गया है। अपने शराब बंदी अभियान को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने बयान जारी किया है जिसमें उनके गुस्से की झलक नजर आती है। इसमें उन्होंने लोगों को मूर्ख कहकर संबोधित किया है।
मध्य प्रदेश में शराब नीति में बदलाव को लेकर उमा भारती काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा कर चुकी हैं। शराब के खिलाफ उनका गुस्सा भी सड़क पर दिखाई दिया था जिसमें उन्होंने एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंके थे तो एक शराब की दुकान के सामने धरना दे दिया था। अभी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद वे फिर 21 जनवरी से भोपाल में एक मंदिर के सामने विरोध करने बैठ गई थीं। इसे जब धरना कहा गया तो उन्होंने धरना शब्द पर आपत्ति की थी।
कुछ पाने के लिए शराब नीति नहीं बदलवाना चाह रहीं
पूर्व सीएम भारती ने कहा कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि वे शराब नीति में बदलाव कर कुछ पाना चाहती हैं। इसे उन्होंने गलत प्रचार बताया और ऐसा करने वाले लोगों को उमा भारती ने मूर्ख और शरारती कहा। उन्होंने कहा कि शराब और नशे के खिलाफ भाजपा संगठन है।
आज उन्हें नई शराब नीति की उम्मीद
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें आज उम्मीद है कि नई शराब नीति सरकार लेकर आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात के दौरान आज नई शराब नीति की घोषणा का वादा किया था और कैबिनेट में इसका फैसला हो सकता है। भारती ने आशा जताई कि नई शराब नीति जनहितकारी, महिलाओं को सुरक्षा-नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनेगी। मध्य प्रदेश में भय, असुरक्षा और बीमारियों का मुख्य रूप से शराब ही कारण है।
Leave a Reply