-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उमा भारती का बड़ा बयान, MP के बुंदेलखंड को नया राज्य बनाने के लिए किसी को नहीं मनाएंगी

बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग को लेकर कई सालों से लोग प्रयासरत हैं लेकिन मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को नए राज्य में शामिल करने का वहां के लोग विरोध करने लगे तो अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी कदम पीछे हटा लिए हैं। उन्होंने साफतौर पर मना कर दिया है कि वे मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के मामले में बीच में नहीं पड़ेंगी।
बुंदेलखंड की भाजपा की फायरब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब बुंदेलखंड राज्य के गठन में एमपी के जिलों को मिलाने का विरोध करने वालों के साथ खड़ी दिखाई देने लगी हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के जिलों से नए राज्य का गठन कर लिया जाए और अगर मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी व पन्ना जिले उसमें शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें शामिल कर लें। मगर सागर, दमोह, टीकमगढ़ के लोग नए राज्य में नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए वे अब उन्हें मनाने भी नहीं जाएंगी। मीडिया के कैमरों पर भारती ने इसमें असमर्थता भी जताई है।
नए राज्य की मांग करने वाले भारती के बयान पर भड़के
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने उमा भारती के इस बयान के बाद कहा है कि अब उनकी बुंदेलखंड राज्य के निर्माण में जरूरत भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लगातार झूठ बोलती आ रही हैं। गौरतलब है कि बुंदेलखंड राज्य के निर्माण को लेकर फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला भी काफी सक्रिय रहे हैं लेकिन सालों की मांग आज भी पूरी नहीं हो सकी है।
Leave a Reply