उमंग की धार SP को चेतावनी, आदिवासी हूं निपटा दूंगा, क्यों कहा सिंघार ने SP को पढ़ें
Saturday, 23 September 2023 10:45 AM adminNo comments
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक उमंग सिंघार ने अपने धार जिले के एसपी को फोन पर कहा कि वह भाजपा का दलाल हो। मेरा लोड नहीं लेना। पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा। उमंग ने यह कब क्यों कहा, पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में प्रशासन की निष्पक्षता होना चाहिए तभी लोकतंत्र में सही चुनाव हो सकते हैं लेकिन प्रशासन की निष्पक्ष कई बार कटघरे में खड़ी दिखाई देती है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर नेता किसी न किसी मंच या बैठक में बोलते रहते हैं। इस बार पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आलीराजपुर में यह चेतावनी देकर अपने साथ हुई एक घटना को मंच से साझा किया। धार एसपी पर झूठे केस में फंसाने का आरोप पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि एक बार उनके पास धार एसपी का फोन आया तो उन्होंने उसे धारा 120 बी में अंदर करने की धमकी दी। तब उन्होने धार एसपी को उसी अंदाज में कहा कि वे पक्के आदिवासी हैं और लोड नहीं लेना। निपटा दूंगा। इसके बाद सिंघार ने मंच से मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज में सलाह दी कि वे निष्पक्ष चुनाव कराएं अन्यथा चुनाव के बाद सब को हटा देंगे।
प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कुशाभाऊ ठ - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मारवाड़ के रक्षक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वीर शिरोमणि श्री राठौर ने अप - 22/11/2025
Leave a Reply