-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उधना-बनारस-उधना के मध्य चलेगी नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

उधना-बनारस-उधना के बीच रेलवे द्वारा नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की जा रही है। यह भोपाल रेल मंडल के मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी।
गाड़ी की उद्घाटन सेवा गाड़ी संख्या 09013 दिनांक 04.10.2022 को उधना स्टेशन से 10.30 बजे गन्तव्य के लिये रवाना होगी, जो भोपाल मंडल के मक्सी स्टेशन से 19.37 बजे, शाजापुर से 20.07 बजे, ब्यावरा-राजगढ़ से 21.05 बजे, रुठियाई से 22.12 बजे, गुना से 23.09 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शिवपुरी से 01.29 बजे, गवालियर से 04.35 बजे प्रस्थान कर, 13.45 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी की नियमित सेवा-
नियमित गाड़ी संख्या 20961/20962 उधना-बनारस-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा पांच अक्टूबर से बनारस स्टेशन से तथा 11 अक्टूबर से उधना स्टेशन से प्रारंभ होगी। गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पांच अक्टूबर से प्रति बुधवार को बनारस स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.53 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 05.55 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 07.50 बजे गुना पहुँचकर, 08.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 08.23 बजे रुठियाई पहुँचकर, 08.25 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 09.18 बजे ब्यावरा- राजगढ़ पहुँचकर, 09.20 बजे व्यावरा-राजगढ़ से प्रस्थान कर, 10.28 बजे शाजापुर पहुँचकर, 10.30 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर, 11.40 बजे मक्सी पहुँचकर, 11.42 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, उसी दिन 20.35 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20961 उधना-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 11 अक्टूबर से प्रति मंगलवार को उधना स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर,16.30 बजे मक्सी पहुँचकर, 16.32 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 17.00 बजे शाजापुर पहुँचकर, 17.02 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर, 17.58 बजे ब्यावरा-राजगढ़ पहुँचकर, 18.00 बजे ब्यावरा-राजगढ़ से प्रस्थान कर, 19.08 बजे रुठियाई पहुँचकर, 19.10 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 20.05 बजे गुना पहुँचकर, 20.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 21.53 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 21.55 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, अगले दिन 10.50 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिण्ड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन-
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
Leave a Reply