उद्योगपतियों के काम न अटकेंगे, न वे भटकेंगे, सीएम ने इन्वेस्टर्स को दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनके काम न तो अटकेंगे और न ही अब उन्हें भटकने नहीं दिया जाएगा। सरकारी विभागों को हिदायत दी जाएगी कि वे निवेशकों के उद्योगों के निरीक्षण नहीं करें। नियम प्रक्रिया से उद्योग लगाएं आपकी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार काम करेगी। निवेशकों को आश्वास्त किया कि उनके निवेश का एक पैसा बेकार नहीं होने दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि दो दिन के समिट में प्रदेश में करीब साढ़े 15 लाख के निवेश के प्रस्ताव उद्योगपतियों ने दिए हैं जिनमें 29 लाख को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री चौहान ने आज दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के मौके पर उद्योगपतियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 84 देशों से जो 5000 से ज्यादा आप लोग पधारे उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश में निवेश करें, सरकार आपके लिए पूरा सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग कैसे हैं बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए यह कहा है तो इसके पीछे यह है कि हमारी सरकार ने 18 साल में गड्ढों वाली सड़कें और बिजली की कमी की स्थिति से निकालकर एक्सप्रेस हाइवे बनाए। चौहान ने कहा कि अब मध्य प्रदेश गरीब नहीं रहा है। यहां प्रति व्यक्ति एक लाख 37 हजार रुपए हो गई है। इसे और बढ़ाया जाएगा।

सात्र सूत्रीय रणनीति बताई
मुख्यमंत्री चौहान ने निवेश के लिए अपनी सात सूत्रीय रणनीति बताई। इसके तहत उन्होंने निवेशकों से लगातार संवाद बनाकर रखने का भरोसा दिलाया। दूसरा हर परिस्थितियों में उन्हें सहयोग दिया जाएगा। तीसरा पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वीकृतियों के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और यह कोशिश की जाएगी कि ज्यादा समय नहीं लगे। बिना चक्कर लगाए स्वीकृति मिल जाएं। उद्योग स्थापना के लिए सरकारी कामों के लिए सेतु बनाया जाएगा जिसमें डेडिकेटेड सिस्टम बनाया जाएगा। सिंगल विंडो से काम करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। यही नहीं निवेशकों के कामकाज के लिए विभागों के बीच समन्वय का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस पर अमल करते हुए मध्य प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जाएंगे। चौहान ने कहा कि उद्योगपतियों ने अगर इन्वेस्टमेंट किया और जगह मिल गई तो फिर कोई अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अगर निवेश से जुड़ी उन्हें कोई समस्या आती है तो उसके लिए भोपाल आने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑन लाइन ही समस्या का उल्लेख कर दें और सरकार उसकी मॉनीटरिंग करेगी। चौहान ने कहा कि वे स्वयं भी इसकी लगातार समीक्षा करेंगे।

15 लाख 42 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव, 29 लाख को रोजगार

चौहान ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में रिन्यूअल एनर्जी, अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, केमिकल और पेट्रोलियम उत्पाद, ऑटोमोबाइल, फार्मा और हेल्थ केयर, लॉजिस्टिंग और वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट, सर्विसेज और अन्य में निवेश के प्रस्ताव आए हैं। 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश आने के प्रस्ताव मिले हैं। 29 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में चार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र कुमार सहित राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव मंच पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today