उज्जैन जेल के जीपीएफ घोटाले के खुलासे के बाद अब जेल के भीतर उषाराज के राज के कारनामों का कच्चा चिट्ठा धीरे-धीरे खुल रहा है। हाल ही में 11 महीने उज्जैन जेल में बंदी रहे एक बुजुर्ग का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह उषाराज की सड़कछाप गालियों, थर्ड डिग्री मारपीट और उगाही की प्रक्रिया को बता रहा है। ऑडियो सुनने के बाद हमने बुजुर्ग की सजाओं को इस रिपोर्ट में शामिल किया, पढ़िये महिला अधिकारी के अमानवीय व्यवहार की स्टोरी।
महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला नासिर जिसे उज्जैन जेल में मुंबई चाचा के नाम से जेलकर्मी जानते हैं। वह धोखाधड़ी के केस में उज्जैन जेल में दिसंबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक रहा था। जीपीएफ घोटाला पकड़े जाने के बाद जब जेल अधीक्षक उषाराज और जगदीश परमार की गिरफ्तारी हुई तो मुंबई चाचा से मीडिया के कुछ लोगों ने संपर्क करने का प्रयास किया। इनमें से एक बातचीत का ऑडियो सोमवार की रात को वायरल हुआ है जिसमें एक आवाज पत्रकार और दूसरी नासिर चाचा की होने का दावा किया जा रहा है। नासिर चाचा खुलकर उषाराज-जगदीश परमार, उषाराज की बेटी के अत्याचारों को बयां करते सुनाई दे रहे हैं।
पैसे नहीं दिए तो पहले मैंटल वार्ड, फिर अंडा सेल में डाला
नासिर चाचा का कहना है कि उज्जैन जेल में जब तक वह रहा तब तक उसने जेल के अंदर जेल भोगी है। उससे मोटी-मोटी रकम ली गई और कई बार रुपए नहीं देने पर ऐसी मारपीट की गई कि उससे सहा नहीं गया। बुजुर्ग होने के बावजूद उषाराज ने उसे पीटा। नासिर की कथित आवाज में व्यक्ति यह कहते सुनाई दिया कि जब उससे पांच लाख रुपए मांगे गए और उन्हें रुपए नहीं मिले तो उसे पहले 15 दिन तक मैंटल वार्ड में रखा गया और बाद में अंडा सेल में डाल दिया गया।
जेल में समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज
वायरल ऑडियो में कथित नासिर चाचा की आवाज में उज्जैन जेल में उषाराज के कार्यकाल में समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज चलने का दावा किया गया है। पैसे लेकर कैदियों व बंदियों की बाहर बात कराई जाती थी। इस एक्सचेंज से लाखों रुपए की कमाई होने के आरोप भी वायरल ऑडियो में लगाते हुए सुनाई दे रहा है। जो लोग उन्हें पैसे देते थे उन्हें हॉस्पिटल भेज देती थी जबकि बीमार बंदी या कैदियों को जेल में ही रखा जाता था। पैसा देने वालों के लिए जेल रिसॉर्ट हो गया था।
अमेजॉन से उसने किराना-गिफ्ट-चश्मा तक दिलाया
नासिक के नासिर ने कहा कि उषाराज कैदियों के सामने जगदीश परमार को भाई कहती थी और सबको कहती थी कि भैया की बात नहीं मानोगे तो ठीक नहीं होगा। जगदीश उषाराज की कुर्सी पर बैठ जाता था और प्रहरियों से उनके खाते में बंदियों के परिजनों से आने वाली राशि मंगाता था। नासिर के वायरल ऑडियो बयान में वह अपने आपको किराना व्यापारी बता रहा है और उषाराज-जगदीश द्वारा उनके लिए उससे अमेजॉन से सामान मंगाने की बात भी कह रहा है। कई बार किराना के सामान, गिफ्ट व चश्मा अमेजॉन से मंगाकर उन्हें दिया।
सीएम हेल्प लाइन की शिकायत जांच को रफा-दफा कराया
नासिर चाचा की आवाज में ऑडियो में उज्जैन जेल में चल रहे गड़बड़े झाले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में करने का दावा भी किया जा रहा है जिसकी जांच भैरवगढ़ थाने से करने कोई एसआई जेल में नासिर चाचा के बयान लेने पहुंचा था। इसकी जानकारी उषाराज-जगदीश परमार को लग गई तो नासिर चाचा को जांच के पहले ही काफी प्रताड़ना दी गई और उससे यह लिखकर देने को कहा गया कि वह शिकायत उसने नहीं की बल्कि किसी ने उसके नाम से कर दी होगी। भैरवगढ़ थाने का एसआई जेल में जब पहुंचा तो नासिर चाचा ने लिखकर दे दिया लेकिन अब वही शख्स कह रहा है कि जेल में उसकी प्रताड़ना के रिकार्ड मौजूद हैं।
Leave a Reply