मध्यप्रदेश में चर्चित जेल विभाग के जीपीएफ कांड के बाद जेल अधीक्षक उषा राज को जेल हो जाने से रिक्त जेल अधीक्षक पद पर मनोज कुमार साहू की पदस्थापना की गई है. मनोज कुमार साहू की पदस्थापना आदेश 27 अप्रैल को जारी किए गए हैं.
उज्जैन जेल में जीपीएफ कांड में मुख्य आरोपी जेल अधीक्षक उषा राज को निलंबित किए जाने और फिर जीत हो जाने के बाद देवास जेल अधीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. गुरुवार को भोपाल जिला जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को उज्जैन जेल अधीक्षक बनाए जाने के बाद उनका अतिरिक्त प्रभाव समाप्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि उज्जैन जेल में कई जेल कर्मियों के जीपीएफ अकाउंट से लाखों रुपए निकालिए जाने के कारण राज्य शासन द्वारा जेल अधीक्षक उषा राज और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में उसे राज की गिरफ्तारी हो चुकी है और वे अभी जेल में हैं.
Leave a Reply