देश के वर्ल्ड क्लास स्टेशन में से एक भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। कमलापति रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन के लिए यह अवार्ड दिया गया है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण भारत सरकार, नई दिल्ली (एफएसएसएआई) भोपाल द्वारा स्थित स्टेशन रानी कमलापति को “ईट राइट स्टेशन” घोषित किया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन, भोपाल के संबल ग्रुप तथा हिन्दुस्तान युनिलीवर की सहायता से ऑडिट के विभिन्न चरणों को पूर्ण कर 5 स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणन कराया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश के संयुक्त नियंत्रक अभिषेक दुबे ने बताया कि ईट राइट स्टेशन की प्रक्रिया में स्टेशन में संचालक सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जाता है। इसमें खाद्य अनुरक्षित, मेडिकल फिटनेस, उपकरणों का कैलीबिरेशन, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।
आरकेएमपी तथा बीपीएल स्टेशनों में खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रशिक्षण हिन्दुस्तान युनिलीवर द्वारा संपन्न हुआ। स्टेशन भोपाल का ईट राइट स्टेशन प्रमाणन शीघ्र पूर्ण होना है इससे पूर्व मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर सागर तथा ग्वालियर एवं छोटे स्टेशन में डबरा ईट राइट स्टेशन घोषित हो चुका है।
Leave a Reply