अपने जीवन को समाप्त करने के लिए सुसाइड करने की प्रवृत्ति वाले लोगों को समय पर अगर मदद मिल जाए तो वे असमय मौत के फैसले से बच सकते हैं। मध्य प्रदेश पुलिस के पास आज ऐसी ही एक चुनौती इंस्टाग्राम पर मिली जिसमें एक युवती ने सुसाइड करने की पोस्ट अपलोड की थी। मध्य प्रदेश की राज्य साइबर पुलिस ने न केवल उसके एकाउंट को डिकोड किया बल्कि उस तक पहुंचकर एक जीवन को बचा भी लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल योगेश देशमुख ने बताया कि 14 मई 2023, रविवार को मेटा (फेसबुक), यूएसए के माध्यम से राज्य सायबर सेल को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती जो कि भारत, मध्यप्रदेश की रहने वाली है, ने इंस्ट्रागाम पर आत्मदाह करने की पोस्ट अपलोड की है। जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये राज्य सायबर सेल की टीम ने दी गई सूचना को टेक्निकल एनालिसिस द्वारा डिकोड कर युवती का पता / ठिकाना मालूम किया तो पता चला कि उक्त युवती सिंगरौली जिले की रहने वाली है। सायबर सेल द्वारा सिंगरोली पुलिस अधीक्षक को युवती के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। राज्य सायबर सेल की टीम द्वारा उपलब्ध सूचना के आधार पर सिंगरौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले की नर्सिंग छात्रा की तस्दीक की गई और पता चला कि युवती द्वारा पारिवारिक कारणों से परेशान होकर यह पोस्ट अपलोड की गई थी। सिंगरौली पुलिस द्वारा युवती की काउंसलिंग भी की गई है।र सेल की टीम लगातार इस तरह के मामलों में तेजी से कार्यवाही करते हुये लोगो को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
Leave a Reply