किसानों की मांगों को लेकर साइकल से किसान अधिकार यात्रा के नाम से चले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सोमवार को सुबह भोपाल पहुंचे तो सोमवारा पर उनकी अगवानी पीसीसी चीफ अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की। विधानसभा तक साइकल से पहुंचने की उनकी योजना पुलिस ने फेल कर दिया।नेता प्रतिपक्ष तो मोती मस्जिद के पास साइकल यात्रा को छोड़कर विधानसभा के लिए निकल गए लेकिन यादव, जीतू के साथ साइकल चलाते हुए लिली टॉकीज पहुंचे। यहां पुलिस ने उन्हें रोककर साइकल से उतार लिया। भी़ड़ को वहीं रोककर यादव, जीतू व कुछ अन्य नेताओं को विधानसभा पैदल जाने की अऩुमति दी। विधायक विश्रामगृह पर यादव, जीतू को विधायक हरदीप सिंह डंग, शैलेंद्र पटेल, नीलेश अवस्थी ने ज्वाइन कर लिया। विश्रामगृह से सभी लोग साइकल लेकर रवाना हुए तो पता चला कि मालवीय नगर फिर उन्हें पुलिस ने रोक लिया और केवल विधायकों को साइकल से आगे जाने की अनुमति दी गई। जैसे-तैसे यादव, जीतू, डंग, पटेल व अवस्थी साइकलों से विधानसभा परिसर में पहुंचे और यहां जय जवान जय किसान के नारों के साथ सदन के भीतर प्रवेश किया।
Leave a Reply