मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के राऊ में सात मंजिला एक होटल में आज सुबह अचानक आग लग गई। होटल में ठहरे कुछ यात्रियों ने सुरक्षित बचने के लिए चादर को बांधकर नीचे उतरने का प्रयास किया। देखिये वीडियो और तस्वीरें।
इंदौर के राऊ क्षेत्र में पपाया ट्री होटल है जो सात मंजिल है। इसमें आज सुबह हादसा हुआ उस समय करीब दो दर्जन कमरों में लोग ठहरे थे। जब आग लगी तो उसके धुएं और शोर-शराबे से होटल में ठहरे लोग घबरा गए। पांच-छठवीं मंजिल में ठहरे लोगों ने अपने आपको बचाने के लिए बिस्तर की चादरों को एक-दूसरे से गांठ लगाकर बांधा और उसके सहारे नीचे उतरने का प्रयास किया। मगर ऊंचाई ज्यादा होने से भूतल तक चादर का सहारा लेकर पहुंचने में वे कामयाब नहीं हो सके। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया तो क्रेन से होटल के यात्रियों को ऊपर से निकालने की कोशिशें की गईं।
Leave a Reply