राजस्थान-महाराष्ट्र के बीच ट्रक चलाने वाले एक युवा ट्रक मालिक जो खुद ही गाड़ी भी चलाता है, को तीन दिन पहले इंदौर में पहले गुंडों से भिड़ना पड़ा और बाद में वह रिपोर्ट लिखाने थाने-दर-थाने घूमा। बाद में उसकी रिपोर्ट लिखी गई लेकिन गुंडे तब तक भाग चुके थे और ट्रक चालक ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो वायरल किया है जिसमें इंदौर को स्वच्छ शहर के साथ गुंडा का शहर भी कहता सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो के साथ पढ़िये समाचार।
इंदौर में एक ट्रक चालक के साथ तीन दिन पहले एक घटना हुई जिसमें वह पहले चार गुंडों से भिड़ा और बाद में पुलिस थाने के कड़वे अनुभव मिले तो उसने वीडियो वायरल किया। इसमें वह इंदौर को स्वच्छ शहर के साथ क्रिमिनल सिटी बता रहा है। जैसा उस ट्रक चालक ने अपने वीडियो में कहा है कि वह 16 मार्च को राजस्थान से पूणे के लिए रवाना हुआ था तो इंदौर में लवकुश नगर चौराहा के पास उसकी गाड़ी के सामने चार लोग आ गए। जब उसने उन्हें सामने से हटने को कहा था वे कहने लगे कि उन पर गाड़ी चढ़ा दे। उनसे ट्रक चालक काफी देर तक विनती करते हुए उसने उन लोगों को वहां से निकलने का रास्ता देने को कहा लेकिन वे गाली-गलौच करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे।
ट्रक में कैमरे लगे होने से घटना रिकॉर्ड
घटना में गुंडों से किसी तरह छुटकारा पाने के बाद ट्रक चालक गुरमीत सिंह वीडियो में घटना की रिपोर्ट लिखाने कल्याण नगर थाने पहुंचने की बात कहता सुनाई दिया लेकिन उस थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने इसे बाणगंगा थाना जाने को कहा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे उपदेश देना शुरू कर दिए। वे बोले कि उसने गाड़ी ही क्यों रोकी, उन पर गाड़ी चढ़ा देना थी। गुंडों से लड़कर कुछ नहीं मिलगा। जब उसने रिपोर्ट लिखने पर जोर दिया तो उन्होंने उसे एनसीआर (असंज्ञेय अपराध की सूचना) की लिखकर थमा दिया। गुरमीत सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अपना अनुभव वीडियो वायरल किया जिसमें वह इंदौर को स्वच्छ शहर के साथ क्रिमिनल में भी एक नंबर सिटी है। यहां का प्रशासन इतने साक्ष्य देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करता।
Leave a Reply