देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ट्रेजर टाउन कॉलोनी के लोग मकान बेचने को मजबूर हैं और मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा रहे हैं। वजह है गुंडों, नशाखोरों से परेशानी, महिलाओं में असुरक्षा की भावना। मकान बिकाऊ के पोस्टर के वीडियो वायरल होने पर जागा प्रशासन, रात को चर्चा की और सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। गुंडों पर सख्ती से कार्रवाई कर लोगों में विश्वास जगाने की कार्रवाई के निर्देश।
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आने वाली ट्रेजर टाउन कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस टॉवर में यह हालात बने हैं। यहां की महिलाएं और बच्चियां खुद को रात को अकेले घर से निकलने से डरते हैं। स्ट्रीट लाइट तोड़ने, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और नशा करने वाले यहां-वहां बैठकर नशा करते रहते हैं। इन हालातों की वजह से ट्रेजर टाउन कॉलोनी में कई परिवारों ने मकान बेचने के पोस्टर लगा दिए हैं।
बच्चियां घर से निकलने से डरती हैं कॉलोनी के परिवारों की बच्चियां रात को घर से निकलने से डरती हैं। कुछ बच्चियों ने कैमरों के सामने यह तक कहा कि जब वे बाहर निकलती हैं तो नशा करने वाले लोग उन्हें देखकर गाने गाते हैं, अश्लील इशारे करते हैं। छेड़खानी के डर से बच्चियां घर से नहीं निकलती हैं। नशाखोरी का खुला कारोबार स्थानीय लोगों ने बुधवार की रात को पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को कॉलोनी में नशे के कारोबार को लेकर गंभीर शिकायतें कीं। गांजा, चरस खुलेआम उपलब्ध होने और वहीं बैठकर नशा करने वालों द्वारा स्ट्रीट लाइट फोड़ने और घर के बाहर लगे बिजली के उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त करने की शिकायतें लोगों ने की। मुख्यमंत्री निवास में सीएम ने ली बैठक मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह इंदौर के ट्रेजर टाउन कॉलोनी में लोगों के मकान बेचने के पोस्टर लगाने की घटना के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की मौजूदगी में इंदौर के पुलिस कमिश्नर, इंदौर कमिश्नर व कलेक्टर के साथ वचुर्अल मीटिंग की। सीएम ने कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम जनता का पुलिस पर विश्वास हो। गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, नशा करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो।
राज्य शासन ने डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार विदिशा निवासी डॉ. रघुवंशी की नि - 30/12/2025
मध्यप्रदेश में आगामी तीन सालों में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया जाएगा। प्रत्येक जनजातीय विकासखण्ड में सांदीपनि विद्यालय की स्थापना की जायेगी - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 33 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत स - 30/12/2025
Leave a Reply