इंदौर-भोपाल चार्टर्ड बस में आग लगी, धुँआ बस में भरने से यात्रियों का दम घुटा, हादसा टला
Wednesday, 13 September 2023 9:45 PM adminNo comments
भोपाल के समीप सीहोर में एक यात्री बस में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। सीहोर के पास बस में आग लग गई। आग से उठे धुंआ बस के भीतर भर गया तब बस में लगी आग का पता चला। भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली निजी चार्टर्ड बस सेवा की एक बस इंदौर से आ रही थी कि बुधवार की शाम को सीहोर बायपास स्थित क्रिसेंट पार्क के पास अचानक बस में धुंआ भर गया।
बस में सफर कर रहे यात्री भोपाल के महेंद्र पांचाल ने बताया कि बस में धुआं भरने के बाद भी बस ड्राइवर ने बस को करीब तीन-चार किलोमीटर तक दौड़ाया और जब धुएं से यात्रियों को घुटन होने लगी तो उसे रोका गया। नीचे बस के स्टाफ ने पीछे की डिक्की खोलकर देखा तो वहां आग की लपटें निकल रही थीं। यात्रियों ने आग की लपटें देखकर खुद को सही सलामत पाकर प्रार्थनाएं कीं। दूसरी चार्टर्ड बस को स्टाफ ने बुलाया और यात्रियों को उससे भोपाल रवाना किया गया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि देश की प्रगति को दिशा देने के लिए लोकतंत्र का मजबूत होना जरूरी है। लोकतंत्र की मजबूती का आधार ईमानदार, नीति और कर्तव्यपरक मतदाता ही है। इसके लिए जरूरी है क - 25/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक म - 25/01/2026
Leave a Reply