इंदौर पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है जिसमें हनीट्रेप के एक मामले में फंसे कारोबारी को सिपाही ने अपराधी तत्वों के साथ मिलकर डराया-धमकाया। उससे 20 लाख की वसूली की और जब मामला नईदुनिया समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ, जांच हुई तो दूध का दूध, पानी का पानी हो गया। सिपाही की अड़ीबाजी सामने आई और उसे बर्खास्त कर दिया गया।
इंदौर पुलिस के सिपाही गोविंद द्विवेदी ने एक कारोबारी के हनीट्रेप में फंस जाने पर युवती व कुछ अपराधी तत्वों के साथ मिलकर धमकियां दीं। इसके बाद योजनाबद्ध ढंग से उसकी शिकायत कराई और समझौता कराने के लिए अड़ीबाजी की। समझौता के लिए नौटरी के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट कराया। यह मामला जब नईदुनिया अखबार में हेडलाइन बन गया तो इंदौर पुलिस ने जांच कराई। जांच इंदौर पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय ने की और सिपाही गोविंद द्विवेदी, युवती व कारोबारी के बयान लिए गए। कुछ अन्य लोगों के भी बयान हुए। इसमें सबकुछ साफ हौ गया तो उपायुक्त ने सिपाही गोविंद द्विवेदी की बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिया।
Leave a Reply