-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
इंदौर टेक ऑफ कर चुका, मध्यप्रदेश विकास के रनवे पर: शिवराज

इंदौर। मैं आज इंदौर केवल प्रबुद्धजनों के बीच बात करने नहीं, बल्कि इंदौर के विकास में भागीदार बनने के लिए आया हूं। मैं अपना सौभाग्य समझता हूं कि मुझे आप से संवाद करने का अवसर मिला है। साथियो, इंदौर को टेक ऑफ नहीं कराना है, बल्कि इंदौर टेक ऑफ कर चुका है। अब तो मध्यप्रदेश विकास के रनवे पर तेजी से दौड़ रहा है। अब इंदौर और विकास के बीच में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए, इसलिए नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का होना जरूरी है।
यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को पार्टी के महापौर डॉ. पुष्यमित्र भार्गव एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। चौहान ने मंगलवार की शाम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों के समक्ष ‘हमारे सपनों का शहर इंदौर कल आज और कल’ विषय पर उद्बोधन दिया। सर्वप्रथम वंदे मातरम के उद्घोष के साथ सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का स्वागत किया। उसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में शहर के सीए, सीएस, डॉक्टर, वकील, शिक्षाविद प्रोफेसर, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विकास के कीर्तिमान रच रहा मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मध्यप्रदेश विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है। कोरोना संकट से हुए नुकसान के बावजूद मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 19.7 प्रतिशत रही है, जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश की जीडीपी 9 लाख करोड़ से बढ़कर 11 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। सरकार अगर संकल्पित होकर काम करे, तो कैसे नतीजे आते हैं, इसे राज्य के सेक्स रेश्यो से देखा जा सकता है। हमारी सरकार बनते ही हमने बालिकाओं के सशक्तीकरण और संरक्षण के लिए योजनाएं बनाईं, काम शुरू किया। उन्हीं का परिणाम है कि आज प्रदेश में 1000 बेटों पर 970 बेटियां हैं, जबकि पहले यह संख्या एक हजार वोटों पर 917 बेटियां हुआ करती थी। श्री चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है।
हमारा लक्ष्य इंदौर को वहां पहुंचाना, जिस ऊंचाई का वो हकदार है
श्री चौहान ने कहा कि आज इंदौर शहर स्वच्छता के लिए केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में पहचाना जाता है और लोग यहां की स्वच्छता को देखने आते हैं। पहले इंदौर के उद्योग बिजली के लिए तरसते थे लेकिन अब 24 घंटे बिजली दी जाती है। पहले गर्मियों में घरों की बिजली काट ली जाती थी लेकिन अब पूरे समय बिजली उपलब्ध रहती है। शहर की 50þ स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों में बदलकर बिजली बचाने का कार्य किया गया है। साथ ही भविष्य में जलभराव न हो यह भी सुनिश्चित किया गया है। वाटर हार्वेस्टिंग पर भी जोरों से काम किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन करने वाला इंदौर प्रदेश में पहला शहर है। स्मार्ट सिटी को लेकर 700 करोड़ के काम हो चुके हैं और 800 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि हमारा शहर को उन ऊंचाइयों पर पहुंचाने का है, जिसका वह हकदार है। आप सभी इंदौर के विकास में सहभागी बनें और भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें।
विकास का सिलसिला न रुके, इसके लिए भाजपा को समर्थन देंः कैलाश विजयवर्गीय
प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर अगर आज विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है, तो यह सब आपकी बदौलत है, क्योंकि आपने लगातार भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के विकास का यह सिलसिला इसी तरह चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी को आपका समर्थन हमेशा की तरह इस बार भी मिले।
सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव, वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायक श्री रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मनोज पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रमोद टंडन आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply