मॉर्डन मेडिकल कॉलेज के संचालक रमेश बदलानी को इन्दौर पुलिस ने किया है. बदलानी के खिलाफ उसी के कॉलेज में पढने वाले छात्रों ने धोखाधडी करने की शिकायत पुलिस को की गई थीउसके बाद से वह फरार था. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम बदलानी की तलाश में जुटी हुई थी. गुजरात में छुपे होने की जानकारी मिली थी. बदलानी के खिलाफ 19 अप्रैल को छात्रों ने मय सबूत धोखाधडी करने की शिकायत की थी. बताया जाता है कि बदलानी पहले मॉर्डन डेंटल कॉलेज चलाते थे. कुछ साल पहले ही कनाडिया में उन्होने सेवाश्रम नामक एक अस्पताल खरीदा था. वहाँ उन्होनें मॉर्डन मेडिकल साइंस कॉलेज शुरु किया था.
एडमिशन के समय बदलानी ने छात्रों को अच्छी सुविधा और प्रशिक्षित फैक्लटी होने की बात कही थी. फीस के रुप में बदलानी ने 5-5 लाख रुपये वसूले थे. एडमिशन के बाद न तो छात्रों को सुविधा मिली और न ही पढाई हुई. फैक्लटी भी वेतन न मिलने के कारण कॉलेज छोडकर चली गयी. छात्रों ने कई बार अपनी समस्या बदलानी को बतायी लेकिन बदलानी उन्हें गुमराह करता रहा. जिसके चलते छात्र सडक पर उतर आये थें
Leave a Reply