इंदौर के आज गौरव दिवस मनाया गया जिसमें कलेक्ट्रेट में सफाई अभियान चलाया गया तो कलेक्टर टी इलैयाराजा भी अभियान का हिस्सा बने। सफाई के बाद कलेक्टर ने सफाईकर्मियों के साथ अलग अंदाज में समय बिताया और घरेलू बातचीत की। बातचीत में उनके खानपान के बारे में चर्चा निकली तो कलेक्टर से सफाईकर्मियों ने अपने नाश्ते की एक डिश की रेसिपी शेयर की। पढ़िये कौन सी रेसिपी कलेक्टर को सफाईकर्मियों ने बताई।
मध्य प्रदेश में हर शहर का अपना गौरव दिवस मनाया जाने लगा है और आज इंदौर का गौरव दिवस था तो कलेक्टर टी इलैयाराजा ने अपने कलेक्ट्रेट में इस मौके पर सफाई अभियान चलाया। कलेक्टर इलैयाराजा भी सफाई अभियान में शामिल हुए और साफ-सफाई के बाद सफाईकर्मियों के लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया था। सफाईकर्मी चाय-नाश्ता कर रहे थे कि कलेक्टर टी इलैयाराजा भी उनके बीच पहुंच गए।
पालथी मारकर सफाईकर्मियों के साथ किया नाश्ता
गार्डन में बैठकर जहां सफाईकर्मी चाय-नाश्ता कर रहे थे, वहीं कलेक्टर पालथी मारकर बैठ गए। कलेक्टर को बैठा देखकर धीरे-धीरे उनके अधीनस्थ भी वहां बैठ गए। कलेक्टर ने जो नाश्ता सफाईकर्मियों को दिया जा रहा था, उसे एक प्लेट में लेकर उनके साथ खाना शुरू कर दिया। नाश्ता करते हुए कलेक्टर ने उन्हें सुबह पौष्टिक आहार लेकर काम पर निकलने की सलाह दी और उनके नाश्ते के बारे में पूछा तो एक सफाईकर्मी ने रोटी के पोहे के बारे में बताया। कलेक्टर को नाश्ते की यह डिश नई लगी तो उन्होंने उत्सुकता से उसकी रेसिपी पूछी और उसकी तारीफ भी की।
Leave a Reply